Bearish Engulfing Candlestick Pattern In Hindi | बेयरिश एंगल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न 2025


दोस्तो अगर आप स्टॉक मार्केट ज्यादा प्रॉफिट करना चाहते हैं तो आपको कैंडलस्टिक पैटर्न की अच्छी जानकारी होनी आवश्यक है कैंडलस्टिक पैटर्न का महत्व स्टॉक मार्केट बहुत बड़ा हैं

आज हम Bearish Engulfing Candlestick Pattern In Hindi के बारे जाने वाले हैं यह कैंडलस्टिक पैटर्न UP ट्रेंड को DOUN ट्रेंड में कन्वर्ट करता है तो चले जानते हैं बेयरिश एंगल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में…

Bearish Engulfing Candlestick क्या हैं ?

बेयरिश एंगल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न Bearish + Engulfing शब्दो से मिलकर बना है Bearish शब्द का मतलब होता हैं मंदी और Engulfing शब्द का मतलब होता हैं निगल लेना या कहे की किसी वस्तु को पूरी तरीके से ढक लेना 

Bearish Engulfing कैंडलस्टिक पैटर्न का नाम जापान के लोगों ने सूर्य ग्रहण के उपर रख है जिस प्रकार सूर्य ग्रहण के समय पृथ्वी को अंधेरा ढक लेता है उसी प्रकार इस कैंडलस्टिक पैटर्न में एक कैंडल दुसरी कैंडल को पूरे तरीके से ढक लेती है 

बेयरिश एंगल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न मंदी को प्रदर्शित करने वाला कैंडलस्टिक पैटर्न है या यू कहे up ट्रेंड को doun ट्रेंड में कन्वर्ट करने वाला कैंडलस्टिक पैटर्न हैं 

Bearish Engulfing Candlestick कैसे बनता हैं?  

बेयरिश एंगल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न दो कैंडल से मिलकर बनती है पहली कैंडल स्माल bullish कैंडल होती है जो हरे रंग की होती है और दुसरी कैंडल लॉन्ग बेयरिश कैंडल होती हैं जो लाल रंग की होती हैं 

बेयरिश एंगल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न हमेशा चार्ट में लंबे तेजी के बाद बनता हैं या यू कहे चार्ट के टॉप पर बनता हैं बेयरिश एंगल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न बनते ही बाजार में तेजी की संभावना खत्म हो जाती है 


इन 4 पॉइंट से बेयरिश एंगल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न पहचाने 

  • ग्रीन कैंडल जितना बड़ा है उसके तुलना में रेड कैंडल 120%-140% अंदर होना चाहिए 
  • दोनो कैंडल के उपर और निचे लेग्स होना चाहिए 
  • पहली कैंडल ग्रीन और दुसरी कैंडल रेड होना चाहिए 
  • ग्रीन कैंडल को रेड कैंडल ने पुरी तरह निगल लेना चाहिए है मतलब पूरी तरह अपने अंदर लेना चाहिए 
  • बेयरिश एंगल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न हमेश अप ट्रेंड में बनता हैं 

100% बेयरिश एंगल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न इस तरह बनते हैं 

Bearish Engulfing Candlestick Pattern In Hindi 





इन चार्ट को देखर बेयरिश एंगल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न पहचाने 

Bearish Engulfing Candlestick Pattern In Hindi 
Bearish Engulfing Candlestick Pattern In Hindi 



Bearish Engulfing Candlestick pattern कितने टाइम फ्रेम देखे

बेयरिश एंगल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न इंट्राडे चार्ट, डेली चार्ट,  वीकली चार्ट  और मंथली चार्ट पर दिखाई दे सकता हैं और यह कैंडलस्टिक पैटर्न बने के बाद सेलर की पकड़ मजबूत हो ज्याती हैं 

अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग करते हैं तो आप 5 min  टाइम फ्रेम में देख सकते हैं और Position ट्रेडिंग करते है तो डेली चार्ट में देख सकते हैं 

Bearish Engulfing Candlestick Pattern In Hindi 

Bearish Engulfing साथ ट्रेडिंग कैसे करे?

मान लीजिए कल चार्ट में बेयरिश एंगल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न तयार हो गया था और आज दुसरी कैंडल गैप डाउन में ओपन हो मतलब अच्छे मंदी के साथ खुले तब आपको सेल करना हैं 

जबतक बेयरिश एंगल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न के Low के निचे प्राइस नही ज्याती तबतक अपको बाजार में नही उतरना जब प्राइस बेयरिश एंगल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न Low के नीचे चला ज्या तब बजार में सेलिंग शुरु करे और बेयरिश एंगल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न की दुसरी कैंडल के हाइट का stop loss लगाना है 


बेयरिश एंगल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न में इन बातो का रखे ध्यान 

  • पहले कैंडल को दुसरे कैंडल ने पुरी तरह से ढक लेना चाहिए 
  • दूसरी कैंडल GAP UP  में ओपन होनी चाहिए
  • पहली कैंडल Doji और bearish Marubozu कैंडलस्टिक हो सकती हैं।

Bearish Engulfing Candlestick Book In Hindi

अगर आप बेयरिश एंगल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न को और अन्य कैंडलस्टिक पैटर्न को विस्तार से सिखना चाहते हैं तो आप इस बुक की माध्यम से सिख सखते हैं 

Bearish Engulfing Candlestick Book In Hindi







Bearish Engulfing Candlestick Pattern In Hindi F.A.Q

Q. बेयरिश एंगल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न किसने बनाया हैं?

Ans : इस कैंडलस्टिक पैटर्न को जापान के लोगों ने बनाया हैं 

Q. बेयरिश एंगल्फिंग और बुलिश एंगल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न में क्या अंतर हैं?

Ans : बेयरिश एंगल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न डाउन ट्रेंड को दर्शाता हैं और बुलिश एंगल्फिंग UP ट्रेंड को दर्शाता हैं 

Q. बेयरिश एंगल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न क्या हैं?

Ans : बेयरिश एंगल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न मंदी को प्रदर्शित करने वाला कैंडलस्टिक पैटर्न है 




अन्य पढ़े 👇👇

स्वैप डेरिवेटिव्स क्या होता है?

इन्वेंट्री टर्नओवर रेश्यो क्या है?

शेयर प्राइस कैसे बदलती हैं?






Leave a Comment